गोण्डा। पुलिस ने गोंडा में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। तीन को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में असलहा और उपकरण बरामद किए हैं। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार निर्मल कोरी मऊ, रमाशंकर यादव चौबेपुर और कन्हैयालाल यादव कोटिया उपाध्यायपुर मनकापुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 1 अदद अद्धी 12 बोर, 7 अदद कट्टा 12 बोर, 1 अदद देसी कट्टा 315 बोर, एक अदद अर्द्धनिर्मित कट्टा, 5 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर और ड्रिल मशीन, हथौड़ा, हैमना, प्लास, रेती, आदि बरामद किये है। मीडिया सेल द्वारा बताया गया एसपी आर पी सिंह के निर्देश पर जनपद में अवैध रूप से असलहा रखने व निर्माण मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्वाट व सर्विलांस और मनकापुर कोतवाली की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी को लेकर सुराग लगाया गया।
प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीआईयू प्रभारी अमित कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी राजकुमार सिंह व चौकी प्रभारी बरेली सुरकान्त उपाध्याय के साथ मऊ गांव में में छापा मारा गया। यहां पकड़े गए लोग एक मकान में अवैध असलहे बनाते मिले। भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। इस टीम को मिली कामयाबी रू प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक, राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, अमित कुमार यादव प्रभारी सीआईडी टीम, चौकी प्रभारी श्रीकांत उपाध्याय, श्रीनाथ शुक्ला, मुलायम यादव, राजेन्द्र यादव, अदित्यपाल, अजीत चन्द्र सिंह, सतवंत शर्मा, अनुज वर्मा,अजीत यादव, विकास उपाध्याय, राजू सिंह, हृदय नारायण दीक्षित सर्विलांस टीम शामी रहे। सराहनीय कार्य के लिए एसपी पुलिस द्वारा उटीम को 5 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।