ब्रेकिंग:

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, फिर से बसेगा प्रभावितों का बसेरा

अल्मोड़ा। धारचूला के जुम्मा नेपाल के सिरबगड़ में आई आपदा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करने यहां पहुंचे। यहां पहुंचने पर जुम्मा के आपदा प्रभावितों ने उन्हें आपबीती सुनाई और नुकसान की जानकारी दी।

जिस पर सीएम ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही आपदा प्रभावितों को शीघ्र विस्थापित करने का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एसडीएम धारचूला को स्थिति सामान्य होने तक वहीं कैंप करने के निर्देश भी दिए।

मंगलवार को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सीएम धामी का हेलीकॉप्टर जुम्मा पहुंचा। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बाद में सीएम का हेलीकॉप्टर एलागाड़ हेलीपैड पर उतरा। सीएम धामी ने एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।

इस दौरान आपदा में अपनों को खो चुके प्रभावितों ने सीएम को आपबीती सुनाई। सीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।

सीएम ने इस दौरान आपदा पीड़ितों को करीब सोलह लाख रुपये के चेक वितरित किए और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक एक लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि दिए जाने और उन्हें विस्थापित करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर के सभी अधिकारियों, आपदा विभाग व अन्य विभागों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्यों में कोई कोताही ना बरतने के निर्देश दिए।

Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com