अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मामले में सोमवार को 7 और अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव, संजय भूसरेड्डी ने बताया कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें रवि शंकर पाठक, संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन, आगरा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए धीरज सिंह, संयुक्त आबकारी आयुक्त, लखनऊ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं ओपी सिंह, उप आबकारी आयुक्त, अलीगढ़ प्रभार, अलीगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विजय कुमार मिश्र, उप आबकारी आयुक्त, आगरा प्रभार, आगरा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।