अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना का नया वायरस आ चुका है। यह वायरस दुबई लौटे एक व्यक्ति में पाया गया है। शाह जमालपुर निवासी 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कर उसका सैंपल स्ट्रेन जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। सात जनवरी को व्यक्ति में नए स्ट्रेन पुष्टि हुई।
अलीगढ़ जिले का यह पहला मामला है जहां कोई व्यक्ति कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया। इससे पहले मेरठ जिले में कई लोग को कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अलीगढ़ जिले में स्ट्रेन पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 12 दिसंबर को दुबई से अलीगढ़ के शाहजमाल लौटा था।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर उसकी कोविड सैंपलिंग कराई। जिसमें वह 27 दिसबंर को पॉजिटिव पाया गया। उसे दीनदयाल अस्पताल के इंटरनेशनल ट्रेवल वार्ड में भर्ती कराया गया और सैंपल दिल्ली के बॉयोलॉजी सेंटर में कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया।
इस बीच वह पांच जनवरी को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गया, जिसके बाद डिस्चार्ज कर होम आइसोलेट कर दिया गया था। सात जनवरी को उसकी कोविड रिपोर्ट में नया स्ट्रेन पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जब तक स्ट्रेन की पुष्टि हुई तब तक वह कोरोना निगेटिव हो चुका था। अब फिर से उसकी और उसके परिवार की सैंपलिंग कराई गई है। अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसकी नए स्ट्रेन जांच भी कराई जाती है।
दुबई से लौटे व्यक्ति में कोरोना का नए स्ट्रेन का मामला सामने आया है। हालांकि जब तक उसकी स्ट्रेन रिपोर्ट आई तक वह कोरोना निगेटिव हो चुका था। पांच जनवरी को उसको डिस्चार्ज करने बाद होम आइसोलेट कर दिया गया था। दो जनवरी को भेजे गए सैंपल में स्ट्रेन की रिपोर्ट आने के बाद उसके और सभी पारिवारिक सदस्यों की सैंपलिंग कराई गई है। जिसे स्ट्रेन जांच के लिए भेजा जाएगा।