मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन दक्षिण भारतीय फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही तेलगू सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आने वाले हैं।
अला वैकुंठपुरमलो में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और तब्बू ने अहम भूमिकायें निभायी थी। हाल ही में कार्तिक ने इस फिल्म के गाने बोटा बोम्मा में धमाकेदार डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था।
बताया जा रहा है कि अला वैकुंठपुरमलो में कार्तिक के साथ कीर्ति सैनन की भी अहम भूमिका होगी। इससे पहले कार्तिक-कीर्ति की जोड़ी फिल्म लुका छिपी में साथ नजर आयी थी।