दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तड़के हुई दो अलग अलग घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. एक कांवड़िये की मौत सड़क दुर्घटना जबकि दूसरे कांवड़िये की मौत बिजली का करंट लगने से हुई. उधर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में करंट लग जाने से एक कांवड़िये की जान चली गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान दिल्ली छावनी निवासी मोहित (24) और सौरभ विहार निवासी विजेंद्र करन (36) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि दोनों पीड़ित डाक कांवड़ के समूह में शामिल थे. पुलिस ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में सागरपुर बस स्टैंड के पास एक ट्रक की दूसरे खड़े ट्रक में टक्कर होने से मोहित तथा उसके तीन अन्य सहयोगी घायल हो गये जिसमें से मोहित ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा, “हमने दूसरे ट्रक के चालक अजय शंकर (41) को गिरफ्तार कर लिया है.”
दिल्ली में दूसरी घटना में, विजेंद्र की उस समय मौत हो गई जब उसके ट्रक पर रखे बड़े स्पीकर हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गए. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए. यह घटना जैतपुर क्षेत्र के सेंट्रल बैंक एटीएम के पास हुई. उधर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत करंट लग जाने से एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जिले के कस्बा नानौता से कांवड़िये टैक्ट्रर ट्राले में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे. कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली देवबंद से निकलकर मंगलौर रोड स्थित मानकी मन्दिर के निकट पहुंचने पर वाहन बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे डी जे संचालक अंकित (26) और रामकुमार (50) करंट लगने से बुरी तरह झुलस गये. भटनागर ने बताया कि उपचार के दौरान रामकुमार की मौत हो गई जबकि अंकित का इलाज चल रहा है.