बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी फिल्मों से कही ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अर्जुन पत्नी मेहर जेसिया को तलाक देने के बाद इन दिनों गर्लफ्रेंड और साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। गैब्रिएला बेहद हॉट और बोल्ड हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन संग और अपने हॉट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये कपल मीडिया के सामने भी बेहद कंफर्टेबल है और एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने से भी परहेज नहीं करते।
इन तस्वीरों में अर्जुन और गैब्रिएला की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। वहीं, हसीना का हॉट और कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी। अर्जुन-गैब्रिएला को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों एक साथ में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए होने वाले हैं। खबरों के मुताबित दोनों अब पाली हिल के इस अपार्टमेंट में साथ रहेंगे। वहीं, अर्जुन की पत्नी हिल रोड हाउस में ही अपने दोनों बच्चों के साथ रहेंगी। अर्जुन और गैब्रिएला पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी अपनी रिश्ते को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।