मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर हाल ही अपनी अगली फिल्म “द लेडी किलर” को लेकर लाइम लाइट में हैं। एक्टर ने निर्देशक अजय बहल के साथ द लेडी किलर नाम की एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म के लिए अपने रोल की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर भी किया है। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने उनको चीयर करते हुए इंटाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में “द लेडी किलर” फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। जिसे अर्जुन कपूर ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
इस पोस्टर में अर्जुन इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं, साथ ही इस पोस्टर की टैग लाइन में लिखा कि ‘संदेह सांप को अपनी ही पूंछ काटने पर मजबूर कर देता है’। मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन का लुक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और लिखा, “वाह”।