मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने ‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक मोहित सूरी ने अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ ‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी मोहित सूरी ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, “एक विलन रिटर्न्स’ की वापसी। वापस आना अच्छा है।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में अर्जुन-तारा के अलावा जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। इन दोनों के साथ मेकर्स ने फर्स्ट और सेकंड शेड्यूल की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी। अब अर्जुन और तारा ने मुंबई में फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है।
मोहित सूरी निर्देशित ‘एक विलन रिटर्न्स’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।