मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी। अरशद को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर ने कहा है कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता है कि वह इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक पाएंगे। मैं हैरान और खुश हूं कि मैंने 25 साल पूरे कर लिए हैं।
अरशद वारसी ने आगे कहा कि मुझे लगता नहीं था कि मैं 25 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक पाउंगा। मैं अपना डेब्यू करते वक्त डर गया था क्योंकि मैंने पहले कभी अभिनय नहीं किया था। मैं फिल्म करने से बहुत डरता था। मैं असफल होने से डरता था। मैं उन सभी लोगों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, और मुझ पर और दर्शकों पर विश्वास करना जारी रखा। मुझे लगता है कि मेरे आगे एक और लंबा सफर होने जा रहा है।