दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान ‘आप’ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.’ दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं.’ केजरीवाल लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं.
पार्टी सूत्रों ने कहा था कि गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस बंटी हुई है. दीक्षित और उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष गठबंधन का विरोध कर रहे हैं. पार्टी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली के दीर्घकालिक परिणामों पर ध्यान देते हुए गठबंधन की संभावना कम है. सूत्र ने कहा, ‘बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के बाद आप 2020 चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी. साथ ही, पार्टी को राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि केजरीवाल द्वारा केवल 2-3 सीटों की पेशकश की जा रही है.’ कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव खाता भी नहीं खोल पाई थी.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने को अभी गठबंधन की उम्मीदें खत्म नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को गठबंधन का नया फॉर्मूला दिया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है. सूत्रों की माने तो आखिरी फॉर्मूले में कांग्रेस ने दिल्ली में तीन सीटों की मांग की है. साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक सीट और पंजाब में कोई भी सीट नहीं देने की बात कही है. अगर आम आदमी पार्टी को यह फॉर्मूला मंजूर होता है तो गठबंधन होगा, नहीं तो कांग्रेस सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करेगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली में छह सीटों पर अड़ी हुई है.