अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन ने 31 जनवरी को वादा खिलाफी दिवस मनाने का एलान करते हुए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। यूनियन की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा को बनाया गया है।
भाकियू के जिला उपाध्यक्ष पद पर अरविंद यादव, जगतपाल सिंह, राम गणेश मौर्य, शंकर पाल पांडे, मुनीराम यादव शामिल हैं। जिला महासचिव सर्वजीत वर्मा बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा और जिला संगठन मंत्री शोभा राम यादव व राम अवध बने हैं। जिला सचिव मोहम्मद अली, रामप्रताप गुप्ता, पंकज सिंह, दशरथ सिंह, जगन्नाथ पटेल, मोहम्मद इस्लाम, रेखा रावत, भोला सिंह, ओमनरायन वर्मा, डॉ मगली, सिद्धू भारती बने हैं।
तहसील अध्यक्षों में डॉ. रामजन्म वर्मा सदर, संतोष कुमार वर्मा बीकापुर, राजेश मिश्रा मिल्कीपुर, राकेश वर्मा सोहावल, केशव राम यादव रूदौली शामिल हैं। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर महेंद्र वर्मा मया, मुकेश मौर्य पूरा बाजार, राम जगत यादव मसौधा, रामगोपाल मौर्य बीकापुर, शिवराम शर्मा तारुन, बाबूराम तिवारी हरिग्टनगंज, कामता प्रसाद वर्मा मवई, प्रेम शंकर वर्मा सोहावल, रामू चंद्र विश्वकर्मा रुदौली, वेद प्रकाश पांडे मिल्कीपुर, राम बक्स भारती अमानीगंज बने हैं। नगर अध्यक्षों में अजय यादव महानगर अयोध्या, बैजनाथ निषाद बीकापुर, इमरान अहमद सोहावल हैं। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर भागीरथी वर्मा मनोनीत हुए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों में घनश्याम