ब्रेकिंग:

अयोध्या: राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन, यूपी ने असम की टीम को हराया

जनपद के डाभासेमर स्थित 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व सचिव राजेश कुमार की मौजूदगी में परिचय प्राप्त किया।

वेदमंत्रों के पाठ के उपरान्त उत्तर प्रदेश व असम के बीच खेल प्रारम्भ किया गया। जिसमें यूपी की टीम ने असम की टीम से 50-6 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 की वजह से 100 की कम संख्या में इस प्रकार के बड़े आयोजन को सम्पादित करना एक बड़ी बात है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम सभी कोविड प्रोटोकाल का सही तरीके पालन करेंगे तो हमें दूसरा लॉकडाउन नहीं देखना पड़ेगा। सरकार इसका कड़ाई से पालन कराये। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के समय भय व भ्रष्टाचार था। योगी सरकार ने भय व भ्रष्टाचार से यूपी को मुक्त कर दिया। जिससे यहां निवेश व उद्योग आ रहे है। इससे रोजगार की सम्भावनाएं पैदा होगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हारने जा रही है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जब करीब 40 वर्षो के बाद सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता मार्च में तय समय सम्भावित चुनाव को लेकर अप्रैल में आयोजित की गयी थी। परन्तु कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने में चुनाव की प्रक्रिया टल गयी।

इसके बाद अप्रैल में कोविड-19 प्रोटोकाल तथा चुनाव को देखते हुए आयोजन एक चुनौती थी। परन्तु आयोजन समिति के सदस्यों व प्रशासन के सहयोग से यह सम्भव हो सका। अन्य सम्बोधित करने वालों में पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार शामिल रहे।

इस अवसर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धनंजय वर्मा, नीरज कन्नौजिया, संजय शर्मा, सचिव अनूप दूबे, सुरेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, तेजेन्दर पाल, दुर्गेश पाण्डेय, अनुराग बैश्य, बाबूराम यादव, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बुकें भेट करके केन्द्रीय मंत्री का बुके भेंट करके स्वागत किया।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com