ब्रेकिंग:

अयोध्या: ‘रामसेतु’ के मुहूर्त को रामनगरी पहुंचे अक्षय कुमार, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का अयोध्या राजसदन में स्वागत किया गया। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस ने रामनगरी अयोध्या पहुंच कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी व अयोध्या राज परिवार के विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन में मुलाकात की।

इस दौरान ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय और डा. अनिल मिश्र भी मौजूद रहे। इस दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने जहां रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और फिल्म रामसेतु के मुहूर्त की पूजा भी की। वहीं राम की पैड़ी पर पहुंचने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा क्योंकि राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे प्रशासन नियंत्रित कर पाने में विफल नजर आया।

Loading...

Check Also

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई द्वारा किया गया न्यायिक सेवा प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com