अशाेक यादव, लखनऊ। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अयोध्या में अत्याधुनिक हवाईअड्डे के लिए 242 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा, ”रामजन्मस्थली अयोध्या के लिए नागर विमानन संपर्क के बारे में अच्छी खबर है। एएआई ने इस पावन नगरी में अत्याधुनिक हवाई अड्डे के लिए ₹242 करोड़ मंजूर किए हैं। इस हवाई अड्डे से तीर्थयात्रियों और आगंतुकों को बहुत लाभ होगा। मैं इस संबंध में सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”उप्र सरकार द्वारा लगभग 270 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। पहले चरण में एटीआर 72 विमानों का परिचालन शुरू होगा। दूसरे चरण में बड़े विमानों के संचालन के लिए बेहतर हवाई अड्डों हेतु राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त भूमि (558 एकड़) का अधिग्रहण किया जा रहा है।” गौरतलब है कि पिछले साल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए वहां भूमि पूजन किया था।