अयोध्या: अयोध्या मसले पर लगातार दिए जा रहे बयान को लेकर सांसद साक्षी महराज को शनिवार को इंटरनेट काल के जरिए डी-कंपनी द्वारा जान की धमकी दी गई। सांसद ने इसकी पुष्टि करते हुए एसपी को सूचना देने के साथ दिल्ली में शिकायत की बात कही है। सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि शनिवार को अजगैन के कुसुंभी रोड पर एक मैरिज पैलेस के उद्घाटन के लिए वह निकले। शाम 4.40 बजे बशीरतगंज के पहुंचे थे कि इंटरनेट के काल के जरिए फोन करने वाले ने गाली-गलौज के साथ उन्हें व आश्रम को बम से उड़ा देने की धमकी दी।
यह था साथी महाराज का बयान
गौरतलब हो कि साक्षी ने बड़ा बयान दिया था कि जामा मस्जिद तोड़कर देखा जाए तो सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां मिलेंगी। माना जा रहा है कि इसी बयान के चलते उन्हें धमकी मिली है। दरअसल, साक्षी महाराज सांसद बनने से पहले से मंदिर आंदोलन से जुड़े हैं और कहते है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और वह बनकर रहेगा।
अली के खिलाफ मामला दर्ज
देर रात सदर कोतवाली में साक्षी महाराज के शिकायती पत्र के आधार पर दाउद गिरोह के अली अजलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी हरीश कुमार ने बताया कि सांसद साक्षी महराज ने धमकी भरा फोन आने की टेलीफोन पर सूचना दी है जो नंबर उन्होंने बताया है वह इंटरनेट कॉल है। काल ट्रेस कराने का प्रयास किया जा रहा है।