प्योंगप्यांग: अमेरिका से किए वायदों के दरकिनार करते हुए उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग अपनी असिलयत पर उतर आया है। किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक के वायदे से मुकरते हुए अब नए ‘हाई-टैक’ हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया है। योनहाप संवाद समिति के अनुसार प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
उत्तर कोरिया के सरकारी प्रसारक का हवाला देते हुए योनहाप ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी में नव विकसित हाई-टैक सामरिक हथियार का परीक्षण सफल रहा, लेकिन यह किस तरह का हथियार है, इस बारे में नहीं बताया। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने कहा कि हेाई-टैक सामरिक हथियार का लंबे समय में विकास किया गया है। यह हमारे देश की रक्षा को अभेद्य बनाता है और हमारी पीपुल्स आर्मी की लड़ाकू शक्ति को मजबूत बनाता है। प्योंगयांग द्वारा परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण रोका जाना इस साल के कूटनीतिक घटनाक्रमों और उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच वार्ता के लिये महत्वपूर्ण रहा है। इसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार प्रशंसा की है। योनहाप ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी में नव विकसित हाई-टैक सामरिक हथियार का परीक्षण सफल रहा, लेकिन यह किस तरह का हथियार है, इस बारे में नहीं बताया। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने कहा कि हेाई-टैक सामरिक हथियार का लंबे समय में विकास किया गया है।
अमेरिका से किए गए वादों से मुकरते हुए उत्तर कोरिया ने किया नए हाई-टैक हथियार का परीक्षण
Loading...