
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है। दैनिक समाचार पत्र न्यूयाॅर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सबसे पहले यह वैक्सीन कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को दी जायेगी। एफडीए की ओर से फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी देने के इस फैसले को ऐतिहासिक माना जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.94 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.58 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,94,874 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,58,34,965 हो गयी है।