ब्रेकिंग:

अमेरिका में पानी न मिलने से 6 साल की भारतीय बच्ची की मौत

लॉस एंजलिस: अमेरिका में गर्मी के कारण एक 6 साल की भारतीय बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार एरिजोना में घटना उस वक्त हुई जब बच्ची की मां उसे अन्य प्रवासियों के पास छोड़कर पानी की तलाश में चली गई । मृतक बच्ची का नाम गुरप्रीत कौर बताया जा रहा है, जो जल्द ही अपना सातवां जन्मदिन मनाने वाली थी। अमेरिकी सीमा पट्रोल और पीमा काउंटी ऑफिस ऑफ द मेडिकल एक्जेमाइन (पीसीओएमई) ने बताया कि एरिजोना में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। एरिजोना के दक्षिणी रेगिस्तान में इस साल प्रवासी बच्चों में होने वाली ये दूसरी मौत है। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ रही है, और अधिक गर्मी होने के कारण अब ये चिंता का विषय बन गया है। प्रवासी अधिकारियों के अनुसार मेक्सिको से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वे उन हजारों अफ्रीकी और एशियाई प्रवासियों में से हैं, जो तीसरे देशों में जाते हैं। इन मां बेटी के साथ तीन अन्य लोग भी थे। जिनमें दो महिलाएं और एक बच्चा है। जब गुरप्रीत की मां एक अन्य महिला के साथ पानी के तलाश में गई तो वापस आने पर उसे अपनी बेटी नहीं मिली। गुरप्रीत की मां को अंग्रेजी बोलना नहीं आता है और वो इशारों में बात कर रही थी। अमेरिका और मेक्सिको के अधिकारियों ने गुरप्रीत को ढूंढने की कोशिश की तो करीब चार घंटे बाद वो कुछ मील की दूरी पर मिली। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत का कारण गर्मी व पानी न मिलना बताया जा रहा है। पीसीओएमई का कहना है कि इस साल 30 मई तक दक्षिणी एरिजोना में गर्मी के कारण 58 लोगों की मौत हुई है जबकि बीते साल 127 लोगों की मौत हुई थी।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com