वॉशिंगटन: अमेरिका में कुछ जगहों पर ठंड और सर्दी का कहर जारी है । यहां तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंचने कारण चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर जम गई है जिसके चलते सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी महिला का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें उसके बाल भी सर्दी की वजह से फ्रीज हो गए हैं।उत्तरी ध्रुव की ओर से चल रहे बर्फीले चक्रवात जिसे पोलर वोर्टेक्स कहा जा रहा है की वजह से अमेरिका के कुछ हिस्से इस वक्त दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। यहां रहने वाली एक महिला है वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें महिला हेयर वॉश कर के आती है, लेकिन जब तक में वह अपने वालों को अच्छे से सुखा पाए उसके बालों में बर्फ जम जाती है और महिला के बाल फ्रीज हो जाते हैं। टेलर स्कैलन ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया था। जिसे दो दिन से भी कम समय में 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा खोलते पानी को हवा उछालने पर जमने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।