ब्रेकिंग:

अमेरिका में गर्मी का प्रकोपः 3 की मौत व 15 करोड़ लोग लू की चपेट में, चेतावनी जारी

वाशिंगटन: अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कई शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जाहिर किया गया है । मध्यपश्चिम मैदान से अटलांटिक तटवर्ती क्षेत्र तक शनिवार को करीब 15 करोड़ लोग तीखी गर्मी से निजात पाने के लिए तमाम उपाय करते दिखे। न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने ट्वीट किया,‘‘अपने शहर में हम आज और कल जो तापमान देख रहे हैं , वह पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक हो सकता है। अटलांटिक तट पर उच्च दबाव का क्षेत्र और उष्णकटिबंधीय हवाओं के कारण रविवार को भी गर्मी का प्रभाव जारी रहने का अनुमान है। राष्ट्रीय मौसम विभाग (एनडब्ल्यूएस) ने वाशिंगटन और बाल्टिमोर इलाके के लिए आगाह करते हुए कहा, ‘‘रविवार को भी मौसम का खतरनाक रूप जारी रहेगा। गर्मी की वजह से पूर्वी राज्य मेरीलैंड में इस सप्ताह दो लोगों सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्से के लिए भी गर्मी की चेतावनी जारी की गई है ।

न्यूयार्क में भी गर्मी का प्रकोप बने रहने का अनुमान है । इस सप्ताहांत भयंकर गर्मी से गुजर रहे अमेरिका में न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यदि एहतियात नहीं बरती गई तो इस भयंकर गर्मी से लोगों को बेहोशी या मूर्छा आ सकती है। लोगों से यथासंभव पानी पीने, घरों के अंदर ही रहने तथा बच्चों एवं जानवरों को नहीं छोड़ने की अपील की जा रही है। इस गर्मी के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। उनमें से दो लोगों की जान पूर्वी प्रांत मैरीलैंड में इसी हफ्ते चली गई। पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। न्यूयार्क के महापौर डथ ब्लासियो ने गर्मी संबंधी आपात की घोषणा की है।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com