मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 291.86 अंक की बढ़त के साथ 39,686.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76.75 अंक की बढ़त के साथ 11,865.60 अंक पर बंद हुई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की खबरों के बीच वैश्विक संकेतों के चलते यह बढ़त देखी गयी।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.54 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.30 फीसदी क बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि तेल- गैस शेयरों में आज क्रूड की बढ़ती कीमतों का दबाव देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 292 अंक चढ़कर हुआ बंद ,ब्रोकरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने पर सहमति बनने की खबरों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। इसलिए निवेशकों के बीच धारणा मजबूत देखी गयी। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की खबरों के बीच वैश्विक संकेतों के चलते यह बढ़त देखी गयी। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।