कैलिफोर्निया: जानवरों की दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो मनुष्य को हैरान कर देती हैं. दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता, जिसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिक और रिसर्चर्स काम कर रहे हैं. कैलिफोर्निया के यूसी सांता बारबरा के अमेरिकन रिविएरा के किनारे एक ऐसा समुद्री जीव नजर आया जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. वो दिखने में अजीबोगरीब नजर आ रहा था. इस अजीबोगरीब मछली 7 फुट लंबी थी और दिखने में अजीब नजर आ रही थी. ये मछली इंसान से भी बड़ी नजर आ रही थी. शोधकर्ता उस जगह पहुंचे.
जहां उन्होंने पाया कि वो बिलकुल मछली की तरह लग रही थी. उन्होंने मछली की तस्वीरें क्लिक कीं और टिशू सैम्पल लिए. कई दिनों के परीक्षण के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि ये हुडविंकर सनफिश है. जो अत्यंत दुर्लभ समुद्री जानवर है. जिसकी खोज 2014 में की थी. 2 साल पहले वो न्यूजीलैंड में दिखाई दी थी. इस मछली का नाम हुडविंकर इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें ज्यादातर समय छिपी रहने की असाधारण क्षमता है.वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये मछली अपना घर छोड़कर जमीन पर कैसे आ गई. इसके लिए उसने 12 हजार मील की दूरी तय होगी. जो समुद्र किनारे मृत पाई गई.