अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक ग्राम प्रधान और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह को गोली मार दी गई है, और वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं. ख़बरों के मुताबिक, चिबराहा गांव के प्रधान अशोक कुमार सिंह को बुधवार रात को उस समय गोली मारी गई, जब वह पीपरपुर में एक ईंट भट्टे से लौट रहे थे. यह वारदात बरौलिया गांव के प्रधान तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहायक सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के ठीक एक महीने बाद हुई है.
अमेठी के पुलिस अधीक्षक (पुलिस सुपरिंटेंडेंट या SP) सुशील कुमार सिंह ने बताया, “वह (अशोक कुमार सिंह) घर लौट रहे थे, और उन पर उस वक्त हमला किया गया, जब रास्ते में खड़ी की गई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचकर निकलने के लिए उनकी SUV की गति कम की गई… चार गोलियां दागी गईं, जिनमें से दो उन्हें लगीं…” गोलियां लगने के बावजूद अशोक कुमार सिंह पुलिस को फोन करने में कामयाब रहे. SP ने बताया, “उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, और फिर उन्हें लखनऊ में KGMU में रेफर कर दिया गया…” अपने बयान में उन्होंने अपने ही गांव के दो लोगों का नाम आरोपियों के तौर पर लिया है. SP ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.