अमेठी। गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी कस्बे के पास बीओबी की ऐंधी शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने 78 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। घटना सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी बाजार के पास की है। यहां वीरेंद्र कुमार बैंक आफ बड़ौदा की ऐंधी शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने के बाद तीन युवक बाइक से पहुंचे।
एक युवक बाइक के पास ही रहा जबकि दो युवक ग्राहक सेवा केंद्र में असलहे के साथ दाखिल हुए। युवक सीधे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र कुमार के पास पहुंचे और कनपटी पर असलाह सटा कर 78 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर बाहर की ओर भागे। तीनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर गौरीगंज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर एसओ जेबी सिंह और एसपी अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण के सम्बन्ध में सिलसिलेवार जानकारी ली। पुलिस ने बदमाश लुटेरों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी की लेकिन लुटेरे भाग निकलने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।