ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों के गुस्से के सामना करना पड़ा है. कंपनी का विरोध खुदरा बिक्री मंच पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर दिखाए जाने के बाद हुआ है. देखते ही देखते अमेजन के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट किए गए. कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया. संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. उन विक्रेताओं को अमेजन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है.
प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले कनाडा में डोरमैट पर भारतीय झंडा छापने को लेकर भी अमेजन विवादों में आया था. इस घटना के बाद अमेजन का काफी विरोध हुआ था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे लेकर अमेजन को चेतावनी भी थी. उन्होंने कहा था कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले. सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी थी. सुषमा की चेतवानी के बाद अमेजन ने कनाडा की अपनी वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट को हटा लिया था.