चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से शनिवार तड़के 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपए की कीमत है। पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान के दौरान हेरोइन बरामद की गई।
अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर के घरिंदा का निवासी निर्मल सिंह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आ रही हेरोइन की खेप लेने आएगा। बीएसएफ ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि सीमा पर हलचल देखी तो फायर किए, जिसके बाद पाकिस्तानी तस्कर फरार हो गए।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने शनिवार तड़के बीओपी पंज गराइयां इलाका में तलाशी अभियान के दौरान उक्त बरामदगी हुई। पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने ग्रामीण पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के पंजग्रेयां इलाके से 40 किलो से ज्यादा हेरोइन, 190 ग्राम अफीम, दो प्लास्टिक पाइप बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।