ब्रेकिंग:

अमृतसर के लव-कुश नगर में हुए धमाके में दो कबाड़ कारोबारियों की मौत, आठ घायल

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर के लव-कुश नगर में सोमवार शाम हुए धमाके में दो कबाड़ कारोबारियों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि धमाका उस समय हुआ जब कबाड़ कारोबारी किसी धातु की वस्तु को नष्ट कर रहे थे. सहायक उप निरीक्षक परमजीत सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान रतन लाल (55) और राजिन्दर सिंह (52) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि धमाका कबाड़ कारोबारी मंजीत कौर के घर पर हुआ. दोनों मृतकों के परिजनों के लिये 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट किया, “अमृतसर के पुतलीघर इलाके में धमाके की खबर सुनकर दुख हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मैंने पंजाब पुलिस को विस्फोट के मूल कारणों की जांच करने का आदेश दिया है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” बता दें अभी हाल ही में पंजाब में गुरदासपुर के बटाला में पटाख़े बनाने वाले एक कारख़ाने में धमाके के बाद आग लग गई थी. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना ज़ोरदार था कि फ़ैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई, कारखाने से लगी एक कार वर्कशॉप को भी नुकसान पहुंचा था.

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com