ब्रेकिंग:

अमीर बनने के फेर में पत्नी की गंगा में डुबाकर की हत्या,आरोपी पति और बाबा फरार

अलीगढ़। गंगीरी क्षेत्र के गांव रातरोई निवासी राजेश पुत्र भूप सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अपनी बहन की शादी कुछ वर्षों पूर्व दादों क्षेत्र में मानपाल सिंह के साथ की जो नशे का सेवन आदि था। सांकरा गंगा तट पर मढ़ी पर रहने वाले साधू बाबा संतदास झारखंडी की सोबत में रहकर भांग गांजा ओर चरस का सेवन करने लगा । तांत्रिक बाबा उसके बहनोई को जल्द अमीर बनने के गुरु देंने लगा। जिसके चलते उसका बहनोई अमीर बनने के लिये उसकी बहन पर तांत्रिक बाबा के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा।जब बहन ने इनकार कर दिया इसको लेकर आये दिन मार पीट कर झगड़ा करने लगा।लेकिन उसकी बहन उसकी बात मानने से साफ इंकार कर दिया।तो बुधवार देर सांय मानपाल उसकी बहन को किसी बात का बहाना बना कर गांव निकट कछियांन घाट पर लगाया और गंगा के पानी में डुबा डुबाकर मार डाला और शव को गंगा के पानी मे फेंक कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष दादों रामप्रकाश गौतम ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करके गुरुवार प्रातः से ही गोताखोरों ओर स्टीमर से गंगा नदी में शव की तलाश शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com