ब्रेकिंग:

अमर सिंह 16 अक्टूबर से निकालेंगे ‘आजम खान FIR यात्रा’, दिल्ली से लखनऊ तक करेंगे मुलायम-अखिलेश का विरोध

लखनऊ : राज्यसभा सांसद अमर सिंह 16 अक्टूबर से ‘आजम खान FIR यात्रा’ निकालने जा रहे हैं. अमर सिंह की ये यात्रा दिल्ली से लखनऊ तक होगी, जिसमें यूपी के उन जिलों पर फोकस होगा. जहां समाजवादी पार्टी मजबूत है. इसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी और कन्नौज शामिल हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इन्हीं जिलों से समाजवादी पार्टी ने पांच लोकसभा सीटें जीती हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये यात्रा दिल्ली से शुरू होकर, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरौजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, उन्नाव होते हुए लखनऊ के गोमतीनगर थाने में पहुंचेगी.

इससे पहले हिंदूवादी संगठन युवा हिंदू वाहिनी भारत ने अमर सिंह को अपना संरक्षक बनाया है. अमर सिंह अपनी यात्रा के दौरान आजम खान के साथ ही मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का भी विरोध करेंगे. अमर सिंह ने इससे पहले आजम खान पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि आजम उनकी हत्या कराना चाहते हैं.

अपने घर पर पत्रकारों से बात करते हुए अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्‍तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बार-बार शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज अगर वो जिंदा है, तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की वजह से मुमकिन हो पाया है.

आपको बता दें कि अमर सिंह ने दावा किया था कि आजम खां ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उनकी बेटियों के लिये धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा. कभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने आजम खां को मुलायम का ‘राजनीतिक दत्तक पुत्र‘ करार देते हुए कहा था कि ‘मैं कहना चाहता हूं कि मुलायम और उनके बेटे अखिलेश यादव की भी बेटियां हैं. कम से कम मुलायम को तो इसकी निन्दा करनी चाहिये थी और आजम खां से बात करनी चाहिये थी.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com