पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह से विवाद के बीच नवजोत सिद्धू इन दिनों शायराना मिजाज में हैं और ट्वीट में उनका आक्रामक अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से पंजाब के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री व स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने खुलकर सिद्धू के बयान की मुखालफत की। उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू भी सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में तंज कस रहे हैं। फिलहाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद सिद्धू किसी भी तरीके का राजनीतिक बयान नहीं दे रहे हैं। वह मीडिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में भी सिद्धू ने लिखा, हमें मुजरिम ना यूं समझना, बड़ा अफसोस होता है, महाबदौलत के अदब से हम यहां तशरीफ़ लाए हैं, पलट देते हैं मौजे तूफ़ान अपनी जुर्रत से, हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू के इस ट्वीट को लेकिर अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं। जानकारों की मानें तो इस शायरी के जरिये मुजरिम के तौर सिद्धू खुद को पेश कर रहे हैं और कैप्टन अमरिंदर पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कमान से अच्छे संपर्क की ओर इशारा कर रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर, सिद्धू के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर हैं और वे सिद्धू के विभाग बदलने के पक्ष में है।
अमरिंदर सिंह से विवाद के बीच नवजोत सिद्धू शायराना मिजाज में, दिखा आक्रामक अंदाज
Loading...