मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की अहम भूमिका है।
इस फिल्म को शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन तले निर्मित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन दिया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग पिछले साल की शुरुआत में शुरू हुई थी। फिल्म के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग कोलकाता में की गई है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।