रिटलिटी चेट शो काफी विद करण में इस हफ्ते मेहमान होंगे अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा। इस शो का प्रोमो दिखाया जा रहा है, जिसमें करण जौहर एक्टर अभिषेक से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा डर मां जया बच्चन से लगता है या पत्नी ऐश्वर्या रॉय बच्चन से। आगे पढ़िए, अभिषेक के जवाब पर बहन का रिएक्शन…करण के इस सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा कि वे पत्नी ऐश्वर्या से तो नहीं डरते, लेकिन मां से डर लगता है। इस पर उनकी बहन श्वेता ने हंसते हुए कहा कि ऐश्वर्या तो अभिषेक से डरती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मनमर्जिया में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे।
लगभग 2 साल बाद अभिषेक की कोई फिल्म आई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। वहीं, श्वेता की भी पिछले से एक बुक लॉन्च हुई थी। जिसमें करण जौहर एक्टर अभिषेक से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा डर मां जया बच्चन से लगता है या पत्नी ऐश्वर्या रॉय बच्चन से। आगे पढ़िए, अभिषेक के जवाब पर बहन का रिएक्शन…करण के इस सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा कि वे पत्नी ऐश्वर्या से तो नहीं डरते, लेकिन मां से डर लगता है। इस पर उनकी बहन श्वेता ने हंसते हुए कहा कि ऐश्वर्या तो अभिषेक से डरती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मनमर्जिया में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे। लगभग 2 साल बाद अभिषेक की कोई फिल्म आई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। वहीं, श्वेता की भी पिछले से एक बुक लॉन्च हुई थी।