मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल कोरोना महामारी से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए काजोल ने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी न्यासा की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि वे अपनी बेटी न्यासा को बहुत बहुत मिस कर रही हैं। काजोल की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उन्हें अपना ध्यान रखने और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी ऐसी नाक देखें तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं।’ वहीं काजोल के इस पोस्ट पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने न्यासा की तारीफ करते हुए लिखा “वह स्टनिंग है।”
कोरोना की लहर के चपेटे में आए सेलेब्स
कोरोना की चपेट में काजोल से पहले कई बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स आ चुके हैं। जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, नकुल मेहता, नोरा फतेही, करीना कपूर खान,अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कई एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।