नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार खासा गरम है। राजपाल ने शीला दीक्षित से उनके घर जाकर मुलाकात की। चर्चा है कि राजपाल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं, हालांकि अभिनेता ने इन चर्चाओं को महज एक अफवाह बताया है। मीडिया से बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि मैं जब भी दिल्ली आता हूं शीला दीक्षित से मिलता रहता हूं। राजपाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दीक्षित जी का जन्मदिन भी था तो इसलिए मैं उनको शुभकामनाएं देने और आशीर्वाद लेने आ गया। कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर राजपाल ने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है,
हां अगर ऐसी कोई संभावना हुई तो सबसे पहले मीडिया को ही बताएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजपाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी, तब भी चर्चा थी कि वे सपा ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि राजपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी श्सर्व समभाव पार्टीश् बनाई थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन तब उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी। हालांकि अभिनेता ने इन चर्चाओं को महज एक अफवाह बताया है। मीडिया से बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि मैं जब भी दिल्ली आता हूं शीला दीक्षित से मिलता रहता हूं। राजपाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दीक्षित जी का जन्मदिन भी था तो इसलिए मैं उनको शुभकामनाएं देने और आशीर्वाद लेने आ गया।