Bajaj auto की अब तक की सबसे प्रीमियम और फ्लैगिशप मोटरसाइकल Dominar 400 को अब खरीदना हो जायेगा महंगा। अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए जेब थोड़ी ढीली करनी होगी। Dominar 400 को सबसे ज्यादा यूथ पसंद करता है। Bajaj ने Dominar 400 की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। और नई कीमत के साथ यह बाइक कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, इस समय मौजूदा Dominar 400 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.80 लाख रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी ने नई Dominar 400 को अप्रैल में उतारा गया था तब इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) थी।
बाइक को कुछ फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था । Bajaj Dominar 400 में दमदार 373.3cc का इंजन इंजन लगा है जो 39.9hp पावर और 35Nm टॉर्क देता है। कंपनी ने इसकी पावर डिलीवर के इसमें अब DOHC सेटअप का इस्तेमाल किया है, जबकि पुराने मॉडल में SOHC सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह स्लिपर क्लच से लैस है। बाइक का इंजन भारतीय सड़कों के हिसाब से बेहतर परफॉरमेंस देता है। बात फीचर्स की करें तो Dominar 400 में कई ऐसे फीचर्स हैं जो ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी हैं। इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल में दो डिस्प्ले मौजूद हैं। इसके अलावा KTM 390 ड्यूक की तरह 43mm USD फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक की बिल्ट क्वालिटी काफी सॉलिड है।