ब्रेकिंग:

अब शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज पर इंडिया टीम की निगाहें, जडेजा भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहेंगे

टी-20 और फिर वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें 22 अगस्त से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज पर होगी। पहला मैच एंटिगुआ में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। पहला मुकाबला जीतते ही जहां कप्तान विराट कोहली सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे तो वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहेंगे। दरअसल, जड्डू 41 मैच की 78 पारियों में अबतक 192 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सौराष्ट्र का यह हरफनमौला खिलाड़ी आठ विकेट चटका जाता है तो अपने टेस्ट विकेटों के आंकड़े को 200 तक पहुंचा देगा और इसी के साथ ऐसा करने वाला 10वां भारतीय गेंदबाज भी कहलाएगा। अगर रवींद्र 22 अगस्त से शुरू होने जा रहे एंटीगुआ टेस्ट में ही ऐसा कर लेते हैं, तो वे इस उपलब्धि को सबसे तेजी से अपने नाम करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। सबसे तेजी से, यानि कि सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पर हैं। जडेजा इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 गेंदबाज हैं। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज दोनों की पहली सीरीज है। इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक पायदान पर है। अगर वह यह सीरीज 0-1 से भी हार जाती है तो वह टॉप रैंकिंग से हाथ धो बैठेगी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com