अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में कामकाजी लोगों की सुविधा को देखते हुए अब हर जिले में रात 10 बजे तक टीकाकरण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक के दौरान बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पात्र कुल 15 करोड़ लोगों में से अब तक 9.95 करोड़ को कम से कम पहली डोज लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि पौने पांच करोड़ आबादी अभी बाकी है। नवम्बर के अंत तक सौ फीसदी लोगों को पहली डोज लगाया जाना है। ऐसे में हर दिन का 25 से 30 लाख डोज लगाया जाए। यही नहीं, कामकाजी लोगों की सुविधा को देखते हुए अब हर जिले में रात 10 बजे तक टीकाकरण होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों को उनकी आबादी के अनुसार दैनिक कोविड टीकाकरण का लक्ष्य दिया जाए।
शासन स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा इस कार्य के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कोविड टेस्ट और टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति में प्रदेश पहले पायदान पर बना हुआ है। प्रदेश में अब तक 13.42 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 3.46 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर दे दिया गया है जबकि 9.95 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है।
टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 68 फीसदी लोगों ने पहली डोज ले ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब पहले डोज के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब सीधे टीकाकरण केंद्र पर सम्पर्क कर वैक्सीन लगवाई जा सकती है
मुख्यमंत्री ने बताया कि ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश के 44 जिलों में कोविड का भी मरीज नहीं है, तो 17 जिलों में एक-एक मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में 1.26 लाख नमूनों की जांच हुई, जहां प्रयागराज व बरेली में तीन-तीन, गौतमबुद्ध नगर में चार और गाजियाबाद में एक नए मरीज की पुष्टि हुई। इसी अवधि में आठ मरीज स्वस्थ भी हुए। फिलहाल प्रदेश में कुल 85 कोरोना मरीज हैं, जबकि 16,87,234 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।