ब्रेकिंग:

अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में देखेगी विपक्षी एकता, सोमवार को शपथ लेंगे तीनों राज्यों के सीएम, जानें- शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल

नई दिल्ली: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विपक्षी एकता देखने को मिलेगी. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. ये भाजपा शासित प्रदेश रहे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने तीनों राज्यों में जीत हासिल की है. तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में सभी कांग्रेस राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य पार्टियों के नेताओं को शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल यहां अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकते हैं.
कांग्रेस ने शुक्रवार को एलान किया था कि अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट बतौर डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. दोनों ही सोमवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल परिसर में शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश में कमलनाथ बतौर सीएम दोपहर करीब 1.30 बजे लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का एलान रविवार दोपहर किया जाएगा, यहां शपथ ग्रहण समारोह सोमवार शाम करीब 4.30 होगा.
जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह में जनता दल सेक्यूलर प्रमुख और पूर्व प्रधानंत्री एचडी देवगौड़ा, लोकतांत्रिक जनता दल नेता शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव, डीएमके के एमके स्टालिन और कनिमोझी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, जनता विकास मोर्चा के बाबू लाल मरांडी और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता बदरुद्दीन अजमल शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण की तरह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती भी भोपाल में कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. यहां विपक्षी नेताओं की ज्यादा संख्या देखने को मिल सकती है.
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक किसी भी सामरोह में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपना प्रतिनिधि भेजेंगी. कांग्रेस की योजना थी कि यहां भी कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह की तरह सभी विपक्षी नेता शामिल हों और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंग. यहां ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, चंद्र बाबू नायडू, अखिलेश यादव और मायावती सहित सभी बड़े विपक्षी नेता एक मंच पर इकट्ठा हुए थे.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com