पटना: बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव को बिंद जाति बताया है. कैमूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल पटना में राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत एवं अभिनंदन में आर्य समाज की आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही गयी अपनी बातों को बुधवार को दोहराते हुए बृज किशोर बिंद ने कहा ”शंकर भगवान जात के बिंद थे.” बृज किशोर बिंद ने प्रमाण के तौर पर शिव पुराण और प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़ी एक किताब का हवाला दिया है जिसके लेखक विद्याधर महाजन हैं. उन्होंने भगवान हनुमान को भी शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया.
गौरतलब है कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी श्रेणी में आती है. मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक, हनुमान जी भी बिंद समाज से ही आते हैं. इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा था, “रामचन्द्र जी जब (लंका से) लौटे तो पुष्पक विमान से वापस आये. उस समय भी विमान था. सीताजी का जन्म हुआ तो घड़े से हुआ, तो उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी का कोई ना कोई प्रोजेक्ट रहा होगा.” उन्होंने कहा था, “जनक जी ने जो हल चलाया और घड़े के अंदर से निकली बेबी सीता जी बन गयी, ये कोई ना कोई तकनीक, जैसे आजकल का टेस्ट ट्यूब बेबी है, वैसा कुछ रहा होगा.