ब्रेकिंग:

अब पोंगल उपहार योजना बनी विवाद की वजह, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी पर साधा निशाना

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच फिर एक बाद तकरार हो गई है. इस पर तकरार की वजह बनी ही सरकार की ‘पोंगल उपहार’ योजना. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए पोंगल उपहार की उपलब्धता ‘सीमित’ करने को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें निर्वाचित सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ निर्णय करने का ‘कोई प्राधिकार नहीं है.’

नारायणसामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह केवल अपने प्राधिकार का दुरुपयोग कर रही हैं और निर्वाचित सरकार के प्रस्ताव के विपरीत निर्णय करके लोगों के हित के खिलाफ निर्णय कर रही हैं.’ बता दें, विभिन्न प्रशासनिक मामलों को लेकर नारायणसामी का बेदी से टकराव है. नारायणसामी ने बेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उपराज्यपाल पद पर बने रहने की ‘लायक नहीं हैं.’क्योंकि वह सरकार के प्रस्तावों के विपरीत ‘मनमाने निर्णय’ कर रही हैं. कैबिनेट पोंगल उपहार योजना को लेकर उपराज्यपाल की ओर से किए गए बदलाव को स्वीकार नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया, ‘वह मनमाने निर्णय करती हैं और कल्याणकारी योजनाओं पर उनके रुख से लोगों को कष्ट होता है.

जब उन्होंने विशिष्ट शर्त के साथ फाइल सरकार को भेजी कि केवल बीपीएल परिवारों को ही पोंगल उपहार दिये जाएं और एपीएल और एएवाई श्रेणियों में आने वाले इसके लिए पात्र नहीं होंगे, तो मैंने उनके मनमाने निर्णय के खिलाफ हमारा विरोध दर्ज कराते हुए फाइल उन्हें लौटा दी.’ नारायणसामी ने कहा कि पोंगल उपहार योजना का निर्णय कैबिनेट द्वारा किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके लाभ सभी श्रेणियों को पहुंचे जैसे पड़ोसी तमिलनाडु में किया गया. उन्होंने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि वह अपने रुख को उचित ठहराने के लिए तथ्यों को छुपा रही हैं.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com