चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने कदम जमा रखे है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारे शानदार और खास फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को कंपनी के स्मार्टफोन्स भी बहुत पसंद आए है। लेकिन अब जानकारी मिली है कि कंपनी अपना अब तक का सबसे शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते है इसके बारे में………
Xiaomi अब ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं इस फोन की खबर खुद कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने दी है। वहीं Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि कंपनी ने 48 मेगापिक्स के कैमरे के साथ स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लेस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं इस फोन को 2019 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर की थी, जिसमें इस फोन की झलक देखने को मिल है। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि इस फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। लेकिन इस फोन को लेकर अब तक कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि सोनी ने जुलाई के महीने में 48 मेगापिक्सल वाला सोनी IMX586 सेंसर को पेश किया था। वहीं अगर शाओमी इस सेंसर को अपने फोन में इस्तेमाल करती है, तो यह इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।
अब तक का सबसे शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में Xiaomi ,जानिए क्या है इस फोन की खासियत
Loading...