ब्रेकिंग:

अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर जिम्बाब्वे ने दर्ज की टूर्नामेंट की पहली जीत

कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (71) की शानदार अर्धशकीय पारी और क्रिस मपोफु (30/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को टी-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर पहले पहल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने तीन गेंदें शेष रहते ही 156 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर (19) रेगिस चाकाब्वा (39) और सीन विलियम्स ने इसके बाद नाबाद 21 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लहा गुरबाज (61) और हजरतुल्लाह जजई (31) की सलामी जोड़ी ने अफगानिस्तान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।  दोनों बल्लबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रददर्शन नहीं कर पाए। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस मपोफु ने 30 रन देकर चार विकेट झटके।  जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर पहले पहल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने तीन गेंदें शेष रहते ही 156 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर (19) रेगिस चाकाब्वा (39) और सीन विलियम्स ने इसके बाद नाबाद 21 रन बनाए।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com