वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. इस टीम ने टूर्नामेंट में मजबूत और खिताब की प्रबल दावेदार भारत (India Cricket team) और इंग्लैंड जैसी टीम को भी संकट में डाल दिया था. शनिवार को हुए भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच में अफगानिस्तान टीम को महज 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में उसके खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अर्धशतक बनाया. लेकिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली, जिसके चलते अफगानिस्तान टीम जीत से चूक गई. अब अफगानिस्तान टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश टीम से है. बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल की दावेदारी के लिए बेताब है,
इसलिए वह इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन मैच से अफगानिस्तान के कप्तान गुलबादीन ने बांग्लादेश टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह उन्हें हल्के में न ले. अगर वे वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं तो बांग्लादेश को भी बाहर कर देंगे. मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इरादे जाहिर करते हुए अफगान कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा कि हम तो पहले ही डूब चुके हैं, अब आपको भी डूबा देंगे. अफगानिस्तान ने अभी तक अपने सभी छह मैच गंवाये हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. वहीं बांग्लादेश टीम को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी. गुलबदीन से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी लेकर डूबेंगे.’