लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित माल एवेन्यू के आरिफ अपार्टमेंट की बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से बुधवार की देर रात माल गिरकर एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसको परिजनों ने छात्रा को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतिका की पहचान शालिनी राय चौधरी (14) पुत्री राहुल राय चैधरी के रूप में की है। फिलहाल पुलिस को कोई भी सुसाइड नहीं मिला है जिससे कि सुसाइड का खुलासा हो सके। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि मृतिका शालिनी राय चौधरी लॉ मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। जिसमें बताया जा रहा है पढ़ाई में लापरवाही बरतने की वजह से मां की डांट से क्षुब्ध होकर छात्रा ने आत्महत्या की है। पूरी घटना बीती देर रात को छत की बालकनी से छात्रा ने कूदकर आत्महत्या की है। बता दें कि देर रात घटी इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी। घटना के बाद रात्रि में ही परिजनों ने छात्रा को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहीं अस्पताल लाते ही छात्रा ने दम तोड़ दिया था।
वहीं सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मृतिका के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है। मृतिका के पिता टीसीएस कंपनी में नौकरी करते हैं और मां एसडीएफसी बैंक में मैनेजर है। वहीं एसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत का कहना है कि सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक छात्रा ने घर की 5वीं मंजिल से छलांग लगा ली है। जिसकी जानकारी पाते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस परिजनों से जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उसने छलांग क्यों लगाई है। फिलहाल छात्रा की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा और मृत छात्रा के कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।