उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपर्णा यादव का ये बयान बीजेपी-आरएसएस नेताओं के सुर से मिल रहा है। अपर्णा यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कि अयोध्या विवाद पर जनवरी में सुनवाई होगी तो हमें इसका इंतजार करना चाहिए। अपर्णा यादव ने बाराबंकी में बुधवार को कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है। मेरी राय यह है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अर्पणा यादव से पूछा गया कि आप क्या अयोध्या में मस्जिद नहीं बनना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तो मंदिर के पक्ष में हूं क्योंकि रामायण में भी अयोध्या में राम जन्मभूमि का उल्लेख है। इसके बाद भाजपा के साथ सावल पूछे जाने पर उन्हें कहा कि मैं राम के साथ हूं भाजपा के नहीं।
अपर्णा यादव: अयोध्या में बनेगा राम मंदिर
Loading...