राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोपो की झड़ी लगाते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी में सड़क घोटाला, कोरोना काल में पीपीई किट घोटाला, विद्युत विभाग में पीएफ घोटाला, मेडिकल कारपोरेशन में हृदय रोगियों के लिये दवा खरीद घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, स्मार्ट विद्युत मीटर घोटाला, केजीबीवी बंद होने के बाद भी छात्राओं के भोजन आदि मद का घोटाला, मिड डे मील घोटाला, आबकारी विभाग में बिल्टी घोटाले के साथ पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति, ग्राम विकास विभाग में चयनितों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त करना,पशुधन प्रसार अधिकारियों की नियुक्ति रोके रखने के लिये अधिनियम में संसोधन को लटकाए रखने जैसे प्रकरण यह साबित करते है कि प्रदेश के सरकारी खजाने की लगातार लूट के साथ युवाओं बेरोजगारों के साथ लगातार अन्याय पर अमादा यह सरकार झूठ के बल पर राज कर रही है। इसके कार्यशैली में जनकल्याण के लिये कोई स्थान नही है इसने प्रदेश को पूरी तरह बर्बादी, बदहाली के रास्ते पर छोड़कर यह सत्ता की मलाई खाने में लगे है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आशोक सिंह ने राज्य सरकार पर अपराधियांे, भ्रष्टाचार, घोटालेबाजी में लिप्त लोगो को संरक्षण देने उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी घोटाले भ्र्ष्टाचार के मामले में जांच कराने का ढोल पीटने वाली सरकार ने कार्यवाही करने के स्थान पर उसे संरक्षण देने के काम मे जुटी रही ताजा प्रकरण बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा अपने भाई को पद के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए जिस तरह एक अवैध आय प्रमाण पत्र के सहारे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस कोटे में नियुक्ति करायी वह एक गम्भीर प्रकृति का अपराध था उसके बाद भी मुख्यमंत्री मौन है और मंुह खोलने को तैयार नहीं है। यह सरकार अपराधियांे, भ्रष्टाचारियांे, घोटालेबाजांे के साथ मिलकर प्रदेशवासियों के जख्मों पर लगातार नमक छिड़ककर बेशर्मी के साथ सत्ता में रहकर नफरत के एजेंडे को लागू करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि युवाओं बेरोजगारों को नौकरी देने की लगातार घोषणा करने वाली सरकार रोजगार देने को तैयार नही है,एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में विफल रही इस सरकार के कार्यकाल में शिक्षक भर्ती, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि के पदों पर हुई भर्तियों में जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ और उसके बाद उन्हें निरस्त किया गया। यह बताने के लिये पर्याप्त है कि इस सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। यही नहीं उन्होंने पुलिस भर्ती में चयनित लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों को अब तक ट्रेनिंग पर न भेजने पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह चयनितों के साथ सरकार का कैसा न्याय है?
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश वासियों के साथ सत्ता में आने के बाद विश्वासघात किया है वह जनता को मूर्ख समझती है। उसे जनता की नहीं तिकड़म से सत्ता में बने रहने की चिंता है। उसने कभी भी भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, घोटालेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये चिंतन नही किया। बेरोजगारी के विरुद्ध चिंतन नहीं किया। वह जब मैराथन चिंतन करती है तो केवल सत्ता में बने रहने व जनता को मूर्ख बनाने के लिये चिंतन करती है।