राहुल यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को देखने गए कानपुर के व्यापारी की होटल में योगी की पुलिस द्वारा पीटपीटकर की गयी हत्या की कड़े शब्दों में निंदा और घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेविका प्रियंका गुप्ता ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में भूमिका निभाते हुए अपराधियो को सत्ता संचालन का अधिकार दे चुकी है और उनकी पुलिस पूरी तरह सभ्य समाज को आक्रांत करने उनके साथ लूटपाट और हत्या करने में जुटी है।कांग्रेस प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि योगी का इकबाल अपराधियो के सामने नही बचा वह उनके समक्ष नतमस्तक है कभी उनके पुलिस अधीक्षक व्यापरी की हत्या करते है कभी अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने के लिये उनकी पुलिस गरीब का घर बिकवा कर धन स्वयं हड़प जाती है और एक परिवार का युवा और उसकी संपत्ति भी छीन जाती है।उंन्होने कहा कि व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट गठित कर मुकदमा चलाया जाए और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
गौरतलब है कि गुरुग्राम से दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (36) की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। आरोप है कि जांच का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी।
अपराधियो को सत्ता संचालन का अधिकार दे चुकी है योगी आदित्यनाथ सरकार: प्रियंका गुप्ता
Loading...