ब्रेकिंग:

अपने व्यवसाय या नौकरी में धन की बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो इस तरह करें भगवान गणेश की पूजा? जाने

भगवान गणेश बुद्धि और चातुर्य के देव हैं. इनकी उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. धन कमाने में भी बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती है, जो गणेश जी की कृपा से सरलता से मिल जाती है. इसके अलावा अगर धन सम्बन्धी कोई भी बाधा आ रही हो तो वो भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाती है. भगवान गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव नहीं होता है.
धन प्राप्ति के लिए ऐसे पाएं गणेश जी की कृपा-
– गणेश जी की हरे रंग की मूर्ति उत्तर दिशा की तरफ स्थापना करें.
– नित्य प्रातः 11 हरी पत्ती दूब गणेश जी को अर्पित करें.
– इसके बाद ॐ नमो भगवते गजाननाय का 108 बार जाप लाल आसन पर बैठकर करें.
– यह उपाय लगातार 11 दिन तक करें.
– हर रोज सुबह और शाम भगवान गणपति को पीले रंग का एक मोदक भी अर्पण करें.जरूरत से ज्यादा खर्च हो तो क्या करें-
– गणेश जी की पीले रंग की मूर्ति पूर्व दिशा की तरफ स्थापित करें.
– रोली, मौली, चावल, धूप, दीप से पूजन करें और हरी दूर्वा अर्पण करें,
– नित्य प्रातः पीले मोदक (लड्डू) चढाएं.
ॐ हेरम्बाय नमः मन्त्र का लाल चंदन की माला से 108 बार जाप करें.
– यह उपाय 27 दिनों तक लगातार करें.
बीमारी से बचने के लिए ये उपाय करें-
– घर में लाल रंग के भगवान गणेश की स्थापना करें.
– नित्य प्रातः गणेश जी को 11 लाल पुष्प अर्पित करें.
– इसके बाद वक्रतुण्डाय हुं मन्त्र का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जाप करें.
– यह उपाय लगातार 27 दिनों तक करें.
आप अपने व्यवसाय या नौकरी में धन की बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो ये उपाय करें-
– गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की स्थापना करें.
– गणेश जी और लक्ष्मी जी को गुलाब का इत्र अर्पित करें.
– इसके बाद ॐ गं गणपतये नमः मन्त्र 108 बार माला जपें.
– यह उपाय हर शुक्रवार को करें और लगातार करते रहें.

Loading...

Check Also

आचार्य मनीष भाई द्वारा श्रीमद भागवत कथा और हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का गरिमा पूर्ण समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : चित्रकूट में चल रही आचार्य मनीष भाई वृंदावन की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com