
अशाेक यादव, लखनऊ। भीम आर्मी पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो सका है। इसके लेकर जहां वो नाराज चल रहे हैं वहीं भीम आर्मी प्रमुख के लिए एक राहत की खबर आई है।
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह चंद्रशेखर के साथ हर हाल में गठबंधन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे इसके लिए उन्हें अपने कोटे से ही टिकट क्यों न देना पड़े। राजभर के इस बयान से एक बार फिर चुनावी माहौल गर्म हो गया है।
एक मीडिया समूह से बात करते हुए राजभर ने कहा कि वो चंद्रशेखर को कहीं जाने नहीं देंगे। इसके लिए भले ही उन्हें अपने कोटे से ही टिकट क्यों न देना पड़े। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में दलितों ने बीजेपी को वोट दिया।
दलियो की सिर्फ ये ही उम्मीद थी कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर दिया उससे सबसे ज्यादा चोट अनुसूचित जाति के लोगों को ही लगी है। अनुसूचित जाति के लोग इसीलिए बीजेपी से नाराज हैं।